Breaking News
- »महाश्वेता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड खजुरी स्थित जिसमे मरीजों के साथ डॉक्टर से लेकर मेडिकल खोल कर कर्मचारी काफी ज्यादा रेट दर पर दवा उपलब्ध कराते है । परिजनों के पूछने पर अपशब्द बोला जाता है,जो पट्टी 50 से 60 रू की कीमत होती है वो वहा पर 210 रू में दिया जाता है। अब इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लगता है ये हॉस्पिटल कम कम्पनी ज्यादा चलाते है ऐसे हॉस्पिटलों पर अंकुश लगना चाहिए।
- »एआईएमआईएम (AIMIM) के वाराणसी कार्यालय पर देश की शान में 74 वे गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया। नगर निगम प्रभार के जनाब डॉ शाह मेराज ने अपनी टीम के साथ ध्वज को फहराया और राष्ट्रगान के साथ कार्यकम को शुरुवात करते हुए संविधान के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।
- »सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक सूत्र में बंधे 101 नव जोड़े
- »खजूरी निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
- »भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। जिसका कोतवाली और आदमपुर के जोनल अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल जी ने अपने जोन में भी भभ्य सुभारंभ किया। सुभारंभ के बाद भारतीय चुनाव आयोग द्वारा प्रेषित सभी को शपथ दिलाया गया।