
BE न्यूज़ सोनभद्र (मनीष)
।सोनभद्र। खंड विकास अधिकारी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने आज धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। भाजपा नेताओं ने अधिकारी पर मनमाना करने का आरोप लगाते हुए अपने चहेते को काम दिए जाने का भी आरोप लगाया है।देश के कद्दावर केन्द्रीय मन्त्री हरदीपसिंह पूरी जी ने सोनभद्र जनपद को गोद लेकर विभिन्न विकास खंडों में अपनी निधि से विकास कार्य कराने हेतु संकल्पित है और सराहनीय प्रयास कर रहे हैं ,जिसके तहत उनकी निधि से 6 हाई मास्ट लाइट लगवाए जाने हैं, उसके अन्तर्गत सामग्री आपूर्ति हेतु निविदा आमन्त्रित की गई थी जिसकी अन्तिम तिथि 24 जनवरी को एक बजे तक थी।टेन्डर फार्म लेने वालों ने बीडीओ दुद्धी से सम्पर्क कर कई बार फार्म का माँग किया लेकिन बीडीओ टरकाते रहे क्योंकिअपने चहेते ठेकेदारों को फार्म पहले ही लेखाकार से लेकर उपलब्ध करा दिए थे और अन्य ठेकेदारों को टरकाते रहे। इसकी सूचना ठेकेदारों ने सुरेन्द्र अग्रहरि को दिया ।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने भी जब पूछा तो उन्होंने कहा कि जिले पर बात कर देते है लेकिन वो सामुहिक विवाह की तैयारी में डिग्री कालेज चले गए और किसी का फोन नहीं रिसीव किये उसके बाद भाजपा नेता कार्यकर्त्ताओ के साथ ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठ गए और जिलाधिकारी महोदय और मुख्य विकास अधिकारी को फोन कर जानकारी दिया। बीडीओ टेन्डर फार्म के बिकने के समय समाप्ति के एक घण्टे बाद आए। सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि दुद्धी बीडीओ अपनी मनमानी कर रहे हैं। जातिगत भेदभाव भी कर रहे हैं और अपने चहेते ठेकेदारों को टेन्डर फार्म पहले ही दे देते हैं जिसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।