महिंद्रा एजुकेशनल ग्रुप ने होनहार छात्रों को किया सम्मानित
सौ छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया जो सरकारी संस्थानों में चयनित हुए हैं
लखनऊ । देश व प्रदेश के विभिन्न सरकारी संस्थानों में चयनित किए गए छात्र छात्राओं का एक स्वागत सम्मान समारोह महेंद्रा एजुकेशनल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में महिंद्रा ग्रुप द्वारा सौ उन छात्र-छात्राओं को सम्मान हेतु चयनित किया गया जो अभी हाल ही में प्रदेश सरकार के विभिन्न सरकारी संस्थानों में चयनित हुए हैं। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज सिंह ने कहा कि महेंद्रा एजुकेशनल ग्रुप संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सरकारी नौकरी प्राप्त किए उन सभी छात्र छात्राओं को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं, जो महिंद्रा ग्रुप के मार्गदर्शन में सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त की साथ ही महेंद्रा एजुकेशनल ग्रुप को भी बधाई दी कि अपने मेहनत और लगन से हमारे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने में एवं समाज को शिक्षित बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है । विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि मैं सभी सफल छात्र छात्राओं एवं महेन्द्रा एजुकेशनल ग्रुप को धन्यवाद देता हूं कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहें ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना के साथ हुई। उक्त अवसर पर महेंद्रा एजुकेशनल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष नवीन कुमार जैन ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। श्री जैन ने कहा कि मैं अपने सम्मानित शिक्षण संस्थान के समस्त छात्र छात्राओं एवं टीचर्स का ह्दयतल से आभार व्यक्त करता हूं जिनकी मेहनत , लगन एवं मार्गदर्शन में छात्र छात्राएं सफल होकर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को ढेरों शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत , लगन एवं निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सम्मान समारोह के इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अभिभावक, महिंद्रा ग्रुप प्रबंधन के धीरेंद्र तिवारी, संजीव दीक्षित , राम प्रकाश सिंह , अनूप सिंह सेंगर, राघवेंद्र त्रिपाठी , प्रवीण जैन, आशीष श्रीवास्तव के साथ शाखा प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव, अनुभूति अवस्थी एवं अजय सिंह उपस्थित रहे । सम्मान समारोह का सफल संचालन अनुराग श्रीवास्तव ने किया।